physics-12th chapter-1 विद्युत आवेश और क्षेत्

physics-12 chapter-1 विद्युत आवेश और क्षेत्

 विद्युत आवेश और क्षेत् जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है तो उसका द्रव्यमान

(a)बढ़ता है

(b)घटता है

(c) अचर रहता है

(d)बढ़ या घट सकता हैं

Ans-(d)

विद्युत क्षेत्र E से लंबवत रखें विद्युत का द्विध्रुव का आघूर्ण P हैं इस स्थिति में द्विध्रुव की स्थैतिज उर्जा शून्य मान लेने पर E और P के बीच θ कोण की स्थिति में द्विध्रुव की स्थैतिज ऊर्जा होती है

(a) P.E

(b)-P.E

(c)PxE

(d)PE(1-cos θ)

Ans-(b)

कूलंब बल हैं

(a)केंद्रीय बल

(b) विद्युत बल

(c)a और b दोनों

(d)इनमें से कोई नहीं

Ans-(c)

यदि समरूप विद्युत क्षेत्र अक्ष की दिशा में विद्यमान है तो सम विभव होगा

(a)XY-तल की दिशा में

(b)XZ-तल की दिशा में

(c)YZ-तल की दिशा में 

(d)कहीं भी

Ans-(C)

विद्युत आवेश का कवंटक S.I मात्रक में होता है

(a)4.78x10-10

(b)1.6x10-19

(c)2.99x109

(d)-1.6x10-19

Ans-(a)

स्थिर विद्युत क्षेत्र होता हैं

(a)संरक्षी

(b) असंरक्षी

(c) कहीं संरक्षी कहीं असंरक्षी

(d)इनमें से कोई नहीं

Ans-(a)

एक एकांकी चालक के लिए निम्न में से कौन अनुपात अचर होता है

(a) कूल आवेश / विभव

(b)दिया गया आवेश /विभवांतर

(c) कूल आवेश /विभवांतर

(d)इनमें से कोई नहीं

Ans-(a)

1 कुलॉम आवेश =

(a)3x109

(b)9x109

(c)8.85x10-12

(d)इनमें से कोई नहीं

Ans-(a)

एक आवेशित चालक की सतह के किसी बिंदु पर विधुतीय क्षेत्र की तीव्रता

(a) शून्य होती है

(b)सतह के लंबवत होती है

(c) सतह के स्पर्शीय होती है

(d)सतह पर पर होती है

Ans-(b)

किसी विधुतरोधी माध्यम का परावैद्युतांक εr हो सकता है

(a)-1

(b)0

(c)0.5

(d)5

Ans-(d)

धातुओं का परावैद्युतांक होता है

(a) शून्य

(b)1

(c)1 से अधिक

(d)अनन्त

Ans-(d)

विधुत क्षेत्र की तीव्रता का S.I मात्रक है

(a)N/C

(b)N x C

(c)C x m

(d)A x m

Ans-(a)

मुक्त आकाश की परावैद्युततां होती है

(a)9x109m/F

(b)1.6x10-19C

(c)8.85x10-12F/m

(d)इनमें से कोई नहीं

Ans-(c)

इलेक्ट्रान पर आवेश होता है

(a)1.6x10-21C

(b)1.6x10-19C

(c)1.6x10-9C

(d)9.1x10-31C

Ans-(b)

S.I पध्दति में εo का मात्रक होता है

(a)N/m

(b)C2N-1m-2

(c)C-2N-1m2

(d)C/V

Ans-(b)

विद्धुत तीव्रता की विमा है

(a)[MLT-2I-1]

(b)[MLT-3T-1]

(c)[ML2T-3I-2]

(d)[ML2T2I2]

Ans-(b)

आवेश का मात्रक होता है

(a)A

(b)F

(c)V

(d)C

Ans-(d)

आवेश की विमा है

(a)[IT]

(b)[L/T]

(c)[IT-1]

(d)[IT-2]

Ans-(a)

GAUSS THEOREM

किसी गोलीय पृष्ठ के अंदर यदि आवेश रख दिया जाए तो सम्पूर्ण पृष्ठ से निकलने वाला विधुत फ्लक्स कितना होगा

(a)q x ∈o

(b)q/∈o

(c)∈o/q

(d)q2/∈o

Ans-(b)

चालक पदार्थ से बने असीमित आवेशित पतली चादर की सतह के निकट स्थित किसी बिंदु पर विधुतीय क्षेत्र का मान होता है

(a)∈oσ

(b)σ/∈o

(c)σ/2∈o

(d)1/2 σ∈o

Ans-(c)

1/2 ϵoE2 के विमीय सूत्र के समतुल्य विमा की राशि है

(a)B2/2μo

(b)1/2 B2μo

(c)μo2/2B

(d)1/2 Bμo2

Ans-(a)

यदि गोले पर आवेश 10 μC हो तो उसकी सतह पर विधुतीय फ्लक्स है

(a)36πx104 Nm2/C

(b)36πx10-4 Nm2/C

(c)36πx106 Nm2/C

(d)36πx10-6 Nm2/C

Ans-(a)

64 समरूप बुँदे जिनमें प्रत्येक की धारिता 5 μF है मिलकर एक बड़ा बून्द बनाते है बड़े बून्द की धारिता क्या होगी

(a)16μF 

(b)20μF

(c)4μF

(d)25μF

Ans-(b)

E=0 वाले क्षेत्र में विभव V का दुरी के साथ विवरण होगा

(a)Vαr

(b)Vα1/r

(c)Vα1/r2

(d)V का मान r पर निर्भर नहीं करता

Ans-(d)

हाइड्रोजन परमाणु का नाभिक 10-15 मीटर त्रिज्या का गोला है नाभिक के पृष्ठ पर विधुत क्षेत्र होगा

(a)14.4x104V/m

(b)14.4x1010V/m

(c)14.4x1019V/m

(d)14.4x1020V/m

Ans-(d)

9x10-15 मीटर त्रिज्या के नाभिक की सतह पर विधुत विभव होगा

(a)80V

(b)8x106V

(c)9V

(d)9x105

Ans-(b)

किसी भूयोजित चालाक को विद्युत रोधी आवेशित चालक के निकट ले जाने के बाद वाले चालक की विद्युत धारिता का मान है

(a)घटता है

(b)बढ़ता है

(c)अपरिवर्तित रहता है

(d)शून्य हो जाता है

Ans-(b)

किसी विद्युत क्षेत्र में चालक को रखने पर उसके अंदर विद्युतीय क्षेत्र का मान है

(a)घट जाता है

(b) बढ़ जाता है

(c)शून्य होता है

(d)अपरिवर्तित रहता है

Ans-(c)

R1 व R2 त्रिज्याओं के दो चालक गोलों के पृष्ठों पर आवेशों के पृष्ठ घनत्व बराबर हैं पृष्ठों पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रतों का है

(a)R12/R22

(b)R22/R12

(c)R1/R2

(d)1:1

Ans-(d)

R1 व R2 त्रिज्याओं के दो चालक गोलों के पृष्ठों पर आवेशों के पृष्ठ घनत्व बराबर हैं इनके पृष्ठों पर विभवों का अनुपात होगा

(a)R12:R22

(b)R1:R2

(c)R2:R1

(d)1:1

Ans-(b)

किसी वस्तु परावैद्युत स्थिरांक हमेशा अधिक होता है

(a)शून्य

(b) 0.5 से

(c)1 से

(d)2 से

Ans-(c)

गॉस के नियम अनुसार

(a)φ=q/εo

(b)φ=qεo

(c)φ=εo/q

(d)φ=1/εoq

Ans-(a)

किसी चालक विद्युत धारिता का व्यंजक है

(a)C=Q/V

(b)C=V/Q

(c)C=QV

(d)C=Q2/V

Ans-(a)

किसी संधारित्र की धारिता का मात्रक होता है

(a) वोल्ट

(b) न्यूटन

(c)फैराड

(d)एंपियर

Ans-(a)

आवेशित खोखले गोली चालक के अंदर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता होती हैं

(a)σεo

(b)σ/εo

(c)εo

(d)0

Ans-(d)

विद्युत धारिता का विमा है

(a)[M-1L-2T4I-2]

(b)[ML2T4I-2]

(c)[M2L-2T4I-2]

(d)[M2L2T2I-2]

Ans-(a)

दो संधारित्र जिनकी धारिताऐं C1 तथा C2 है और वे समांतर क्रम में जुड़े हैं उनकी समतुल्य धारिता क्या होगी

(a)C1-C2

(b)C2-C1

(c)C1xC2 /C1+C2

(d)C1+C2

Ans-(d)

वायु में स्थित एकांक धन आवेश से निकलने वाले संपूर्ण विद्युत फ्लक्स का मान होता है

(a)εo

(b)1/εo

(c)1/4πεo

(d)4πεo

Ans-(b)

द्रव की एक बूंद को आवेशित करने पर उसके सिकुरने की प्रवृति

(a) बढ़ती है

(b)घटती है

(c)अपरिवर्तित रहती है

(d)इनमें से कोई नहीं

Ans-(d)

दो संधारित्र जिसमें प्रत्येक की धारिता C है श्रेणी क्रम में जुड़े उनकी तुल्य धारिता है

(a)2C

(b)C

(c)C/2

(d)1/2C

Ans-(c)

किसी संधारित्र पर आवेश की स्थितिज ऊर्जा का व्यंजक है

(a)E=1/2 CV2

(b)E=1/2 QV2

(c)E=CV

(d)E=C2V2

Ans-(a)

संधारित्रों के समांतर संयोजन में जो राशि प्रत्येक संधारित्र के समान रहती हैं वह हैं

(a)आवेश

(b) ऊजा

(c)विभवांतर

(d)धारिता

Ans-(c)

Comments